अब क्यों नहीं लॉन्च होते Karbonn के स्मार्टफोन्स! जानें क्या है वजह

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Karbonn

Karbonn ने पहले भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन उपलब्ध कराए थे लेकिन अब यह ब्रांड नए स्मार्टफोन लॉन्च नहीं कर रहा है.

Image Source: Karbonn

Xiaomi, Samsung, Realme और Vivo जैसी कंपनियों के चलते Karbonn को कड़ी टक्कर मिली जिससे इसकी पकड़ कमजोर पड़ गई.

Image Source: Karbonn

Karbonn अपने स्मार्टफोन्स में नई तकनीकों को तेजी से नहीं अपना पाया जिससे यूजर दूसरे ब्रांड्स की ओर आकर्षित हुए.

Image Source: Karbonn

Karbonn की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कमजोर रही जिससे ग्राहकों का भरोसा घट गया.

Image Source: Karbonn

Karbonn का फोकस मुख्य रूप से ऑफलाइन मार्केट पर था जबकि Xiaomi और Realme ने ऑनलाइन बिक्री से बड़ी सफलता पाई.

Image Source: Karbonn

चीनी ब्रांड्स ने भारतीय बाजार में किफायती और फीचर-लोडेड स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जिससे Karbonn जैसे देसी ब्रांड पिछड़ गए.

Image Source: Karbonn

Karbonn के स्मार्टफोन्स में सॉफ्टवेयर अपडेट्स और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर नहीं था जिससे यूजर्स ने अन्य विकल्प तलाशे.

Image Source: Karbonn

Karbonn अपने स्मार्टफोन्स के निर्माण और आपूर्ति श्रृंखला को बड़े पैमाने पर नहीं संभाल पाया जिससे इसका प्रोडक्शन प्रभावित हुआ.

Image Source: Karbonn

Karbonn ने नए इनोवेशन और तकनीकी रिसर्च में पर्याप्त निवेश नहीं किया जिससे इसके प्रोडक्ट्स प्रतिस्पर्धी नहीं रह सके.

Image Source: Karbonn