मॉडल और टिक टॉक स्टार अलीना राय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

अलीना की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं

वजह है कि वह हूबहू एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी दिखती हैं

लोगों का कहना है कि अलीना बिल्कुल कैटरीना की तरह दिखती हैं

पर इस कम्पैरिजन के बारे में अलीना का कुछ और मानना है

वह कहती हैं कि उन्हें खुद में और कैटरीना में कुछ भी एक सा नहीं लगता

वहीं अलीना की फैमिली और फ्रेंड्स को भी ऐसा नहीं लगता है

पर इंडस्ट्री में होते हुए उन्हें ये कम्पैरिजन बहुत ज्यादा देखने को मिलता है

इसलिए मॉडल अपनी खुद की अलग पहचान बनाना चाहती हैं

अलीना मॉडलिंग और एक्टिंग में किस्मत आजमाने लंदन से भारत आई हैं