आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के सीएनएक्स ओपिनियन पोल के नतीजे



प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबधंन को लोकसभा में मिलेगा स्पष्ट बहुमत



लोकसभा की 543 सीटों में से एनडीए को हासिल हो सकती हैं 318 सीटें



कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के गठबंधन को लोकसभा में मिल सकती हैं 175 सीटें



क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय सहित अन्य को 50 सीटें मिलने का अनुमान.



सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की ताकत 303 से घटकर 290 रह सकती है



अनुमान के मुताबिक कांग्रेस की 52 सीटें इस बार बढ़कर हो सकती 66



मोदी के लिए इस बार उत्तर प्रदेश में हो सकती है सबसे बड़ी जीत 80 सीटों में से मिल सकती है 73 सीटें



सर्वे के अनुसार गुजरात में सभी 26 सीटों पर और उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है बीजेपी



केरल में सभी 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन