मोगरे की खुशबू बेहद खास होती है

आपके घर में उग रहे मोगरे के पौधे में ज्यादा फूल नहीं आ रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें

मोगरे के पौधे को कभी भी प्लास्टिक के गमले में नहीं लगाना चाहिए

मोगरे का फूल ज्यादा से ज्यादा चाहते हैं तो पौधे मिट्टी के गमले में लगाएं

प्लास्टिक में पौधा लगाने से सूर्य की किरणों से प्लास्टिक गर्म हो जाता है

ऐसे में पौधे की जड़ों को नुकसान हो सकती है

मोगरे के पौधे में धूप लगाना बहुत जरूरी होता है

इसलिए मोगरे के पौधे को कम से कम 5-6 घंटे धूप में रखें

पौधे को भरपूर खाद देने के लिए मिट्टी में गाय का गोबर मिलाएं

एपसम सॉल्ट पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें

इससे एक महीने के अंदर ही मोगरे के खिले हुए फूल देखने को मिलेंगे