जू के अस्पताल में हुई आरिफ और सारस की मुलाकात



आरिफ को देख सारस बाड़े के अंदर ही खुशी से उछलने और चहचहाने लगा



आरिफ ने सारस को उड़ने को कहा तो वो बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा



दोस्त की बेताबी देख आरिफ बोले- ' पिंजड़े से बाहर नहीं निकाल सकते?'



कानपुर जू पहुंचे आरिफ नेताली बजाकर कहा पहचान गए क्या?



1 महीने बाद दोनों के मिलने का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा



30 साल के मोहम्मद आरिफ ने खेत में घायल सारस को बचाया था



अमेठी में ये जंगली सारस उनके साथ परिवार जैसे रहने लगा



वनविभाग को सूचना मिलने पर वो सारस को कानपुर जू ले गया