मोहम्मद गौरी का वो गुलाम जिसने भारत में मुस्लिम साम्राज्य स्थापित किया



शहाब-उद-दीन 11वीं शताब्दी में था अफगान सेनापति



मोहम्मद गौरी अपने गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक की उदारता से था काफी प्रभावित



जिसके चलते उसने ऐबक को अपने करीबियों में कर लिया था शामिल



कुतुबुद्दीन ऐबक ने ही भारत में मुस्लिम सल्तनत की डाली थी नींव



जिसके चलते भारत में 600 सालों तक मुस्लिम शासकों ने किया शासन



ऐबक ने ही की थी गुलाम वंश की स्थापना



कुतुबुद्दीन ऐबक तुर्की के ऐबक कबीले से रखता था ताल्लुक



गरीबी से कारण कम उम्र में ही उन्हें गुलाम बाजार में दिया गया था बेच



ऐबक ने ही कुतुब मीनार का करवाया था निर्माण