सोना महापात्रा ने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं अंबरसरिया और बहारा जैसे गानों से सोना ने अपनी एक अलग पहचान कायम की है लेकिन, सोना अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं इनके निशाने पर अक्सर सलमान खान रहते हैं काला हिरण मामले में भी सोना ने सलमान पर हमला बोला था इसके साथ ही सोना महापात्रा ने सलमान खान पर एक गंभीर आरोप भी लगाया था सोना ने कहा था कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड्स के सिर पर पब्लिक प्लेस पर बोतल तोड़ते हैं इसके साथ ही सोना ने एक बार ट्विटर को अपना एल्गोरिदम ठीक करने की एडवाइज दी थी ट्विटर को सुनाने की वजह भी सलमान खान ही थे सोना की टाइमलाइन में सलमान का पोस्ट दिख रहा था, जबकि सोना ने सलमान को कभी फॉलो नहीं किया आज 17 जून को सोना महापात्रा अपना 47 वां बर्थडे मना रही हैं