इन टीवी एक्ट्रेसेस ने छोड़ दी एक्टिंग, जानें अब क्या करती हैं? एक्ट्रेस मोहेना ने 2019 में सुयश रावत से शादी करने के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया अंकिता भार्गव ने कई हिट सीरियल्स में कम किया लेकिन शादी के बाद पर्दे से दूर हो गई रुचा हसब्निस ने भी एक्टिंग करियर को शादी के बाद अलविदा कह दिया एक्ट्रेस कांची कौल ने शब्बीर अहलुवालिया से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया छोड़ दी अंजुम फारुकी शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को बाय बोल दिया एक्ट्रेस सौम्या सेठ शादी के बाद यूएस चली गईं और एक्टिंग छोड़ दी एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर ने मोहित मलिक से शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी एक्ट्रेस श्वेता केसवानी ने साल 2012 में शादी की थी और एक्टिंग को अलविदा कह दिया एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने अचानक कर एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया