मोहित रैना जाने माने टीवी एक्टर हैं
मोहित रैना ने देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभाया था
मोहित रैना ने 2021 में आइटी सेक्टर में वर्किंग अदिति शर्मा से शादी की थी
धीरे-धीरे मोहित और अदिति के बीच प्यार हो गया
काफी समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने राजस्थान में शादी कर ली
एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहित ने इंस्टाग्राम से अदिति के साथ अपनी ज्यादातर तस्वीरें डिलीट कर दीं हैं
मोहित ने सारी बातों को बकवास कहते हुए कहा कि वे हिमाचल में अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं
मोहित और अदिति की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते हैं