देवों के देव महादेव से मोहित रैना ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की मोहित इन दिनों द फ्रीलांसर वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं हाल ही में मोहित ने पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासा किया है मोहित ने देवों के देव महादेव से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिस दिन वो शो के लिए कास्ट हुए, उनके पिता की डेथ हो गई मोहित के पिता की आस्था भगवान शिव में बहुत थी मोहित को लगाता है कि ये रोल उनके पिता की ओर से उपहार था मोहित ने इसलिए शो में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया मोहित ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी