हसीन जहां की पहली मोहब्बत शमी नहीं सैफुद्दीन थे

हसीन जहां की पहली शादी एसके सैफुद्दीन नाम के शख्स से हुई थी

हसीन जहां और सैफुद्दीन की शादी साल 2002 में हुई थी

जिनसे उनकी दो बेटियां भी हुईं

ये शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया

इसके बाद हसीन जहां की मुलाकात भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद समी से हुई

हसीन जहां से करीब दो साल तक चले अफेयर के बाद शमी ने 2014 में हसीन जहां से निकाह कर लिया था

2018 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कड़वाहट देखने को मिली

इसी के बाद से दोनों अलग रहने लगे और कोर्ट में केस चलने लगा

दोनों के बीच तलाक को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया.