मोहसिन खान पाकिस्तान के स्टायलिश बल्लेबाजों में गिने जाते हैं

मोहसिन खान ने दुनियाभर में अपने प्रशंसक बनाए

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय भी उनकी दीवानी थीं

मोहसिन और रीना रॉय ने शादी की

इसके बाद रीना रॉय पाकिस्तान में बस गईं

दोनों की एक बेटी भी हैं

मोहसिन और रीना रॉय की शादी ज्यादा दिन नहीं चली

दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया

अब रीना रॉय भारत में रहती हैं और बेटी उनके साथ ही रहती हैं

रीना को तलाक देकर मोहसिन ने दूसरी शादी की वो भी नहीं चल पाई.