सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर विधि यादव अब Tv स्टार बन गई हैं 19 साल की विधि को एकता कपूर ने अपनी हीरोइन चुन लिया है वो कलर्स के शो मोलक्की सीजन 2 में लीड रोल प्ले कर रही हैं मोलक्की 2 में विधि भूमि नाम की गांव की लड़की बनी हैं Tv पर आने से पहले विधि Tik Tok पर एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रही हैं एक्ट्रेस बिहार नवादा जिले के रजौली गांव की रहने वाली हैं छोटे पर्दे पर आने के बाद से विधि की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है पहले विधि एक टिक टॉकर हुआ करती थीं और उनके वीडियो खूब वायरल होते थे विधि सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस के चलते चर्चा में छाई रहती हैं विधि अपने सिजलिंग और ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं