Mom To Be भारती सिंह ने शेयर किया क्यूट सा वीडियो भारती ने लिखा 'मम्मी बनने में आ रहा है बहुत मजा' पलक झपकते ही भारती सिंह ने दिखाई अदायें अप्रैल के महीने में माता-पिता बनने वाले हैं भारती और हर्ष लिंबाचिया पांच महीने की प्रेगनेंट हैं भारती सिंह हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने किया था खुलासा प्रेगनेंट होने के बावजूद काम कर रही हैं भारती सिंह भारती ने कहा कि वो नौंवे महीने तक करना चाहती हैं काम भारती कि प्रेगनेंसी खबर सुनकर हर्ष की आंखों में आ गए थे आंसू अपने बच्चे को पिता की तरह मेहनती बनाना चाहती हैं भारती सिंह