दिशा परमार इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन वो क्या डाइट फॉलो कर रही हैं स्लाइड्स के जरिए जानें मालूम हो दिशा परमार शादी के दो साल बाद मां बनने वाली हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिशा परमार ने खुद फैंस से ये खुशखबरी शेयर की दिशा पहले से ही काफी फिटनेस फ्रीक हैं और अब प्रेग्नेंसी में अपनी फिटनेस को कैसे मेंटेन कर रही हैं, जानें सुबह सबसे पहले दिशा एक ग्लास दूध पीती हैं दिशा दिन में 2 से 3 बार ग्रीन टी पीना पसंद करती हैं लंच में दिशा रोटी-दाल और सब्जियां खान पसंद करती हैं डिनर में दिशा चिकन और इटैलियन सलाद खाती हैं दिशा को मीठे में इटैलियन डेसर्ट तिरामिसू और आइसक्रीम खाना पसंद करती हैं दिशा प्रेग्नेंसी में योगा और मेडिटेशन करती हैं