मोना सिंह का जन्म साल 1981 में चंडीगढ़ के पंजाबी परिवार को में हुआ था उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर थे मोना ने टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी यह शो साल 2003 से 2006 तक चला था इस रोल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया मोना सिंह कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं टीवी शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो सीरियल के अलावा मोना ने फिल्मों में भी काम किया '3 इडियट्स' में मोना ने करीना की बहन का किरदार निभाया था बेहद खूबसूरत हैं मोना सिंह