मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आपको आमुमन हर घर में देखने को मिलेगा.



इस बात से कई लोग अंजान है कि मनी प्लांट को मनी प्लांट क्यों कहा जाता है.



घर में मनी प्लांट को रखना बहुत अच्छा माना जाता है.



वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर में मनी प्लांट रखना बेहद शुभ माना जाता है.



मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की तरफ बढ़नी चाहिए,



ऐसा करने से आप अपने जीवन में ऊपर की ओर बढ़ेंगे और आपकी तरक्की होगी.



मनी प्लांट एक ये ऐसा प्लांट है जो धन या पैसे को अपनी तरफ आकर्षित करता है.



इसी वजह से इसे मनी प्लांट का नाम दिया गया.



याद रखें मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर ही लगाएं, ना के घर के बाहर