तारक मेहता...के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है सीरियल में बावरी का रोल निभा चुकीं मोनिका भदौरिया ने यह खुलासा किया सीरियल के सेट पर एक दिन दिलीप जोशी के साथ बदसलूकी हुई थी शो के ऑपरेशनल हेड सोहेल रमानी ने सेट पर जेठा लाल संग झगड़ा किया था एक्ट्रेस ने दावा किया की सोहेल ने जेठा लाला को कुर्सी फेंक कर मार दी थी मोनिका ने कहा शो तो जेठा लाल के नाम पर ही चलता है लेकिन सोहेल का एक्टर्स के साथ हमेशा से बुरा बरताव रहा है मोनिका ने कहा कि शो के दौरान वो भी काफी टॉर्चर हुई थीं इसकी वजह से उन्हें सुसाइड करने के ख्याल तक आते थे पांच साल काम करने के बाद मोनिका ने कई आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया था