जेनिफर मिस्त्री के बाद मोनिका भदौरिया ने तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला है तारक मेहता में बाबरी की भूमिका में नजर आने वाली मोनिका ने असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार मोनिका ने कहा कि उन्हें तारक मेहता शो के दौरान काफी प्रताड़ित किया गया हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मोनिका ने कहा शो पर ऐक्टर्स को कुत्तों की तरह ट्रीट किया जाता है हिंदुस्तान टाइम्स को मोनिका ने ये भी बताया कि मेकर्स ने उनके चार-पांच लाख रुपए रोक लिए थे और उन्हें अपने पैसों के लिए लड़ना पड़ा मोनिका ने कहा कि शो में काम करना उनके लिए नर्क जैसा था और उस दौरान उनकी मां को कैंसर हो गया था मोनिका ने कहा कि उनकी मां के ट्रीटमेंट के दौरान शो के मेकर्स से कोई समर्थन नहीं मिला मोनिका ने कहा कि वो पूरी रात हॉस्पिटल में बिताती थीं और सुबह शूट पर बुला लिया जाता था मोनिका बोलती थीं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, फिर भी बिना काम के उन्हें सेट पर बुलाया जाता था मां की डेथ के बाद मोनिका ने जब कहा कि वो काम करने की हालत में नहीं हैं तब टीम ने कहा हम आपको पैसे दे रहे हैं, जब हम चाहें आपको खड़ा होना पड़ेगा फिर चाहे कुछ भी हो