तारक मेहता में मिसेज सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है जेनिफर ने ये भी कहा कि मेकर्स ने 6 महीने से सैलरी नहीं दी, उनके अकाउंट में सिर्फ 80 हजार रुपये बचे हैं तारक मेहता में अंजलि की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता ने भी मेकर्स पर 6 महीने की सैलरी ना देने का आरोप लगाया था प्रोडक्शन हाउस से भी नेहा मेहता के कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस हुए थे, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था प्रिया आहूजा ने बताया कि शादी होने के बाद शो में उनका किरदार कम कर दिया गया था और मानसिक रूप से भी मुश्किलों से गुजरना पड़ा शो के पूर्व निर्देशक मालव रादजा ने जेनिफर मिस्त्री का साथ दिया है और असित मोदी के खिलाफ खड़े हुए हैं मोनिका भदौरिया ने कहा कि मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैं आत्यहत्या करने के बारे में सोचने लगी मोनिका ने कहा कि मेकर्स के पास उनके 4-5 लाख रुपये पेंडिंग हैं रिपोर्स के अनुसार शो के मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा की 6 महीने की सैलरी रोकी हुई है शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ National Company Law Tribunal में कम्प्लेंट डाली है