बारिश की वजह से होने वाली बीमारियां मॉनसून में गंदगी और साफ-सफाई सही से न होने की वजह से पेट में इंफेक्शन हो सकता है. इन्फ्लूएंजा को फ्लू के नाम से भी जाता जाता है. यह RNA वायरस की वजह से होता है, जो मॉनसून में काफी ज्यादा फैलती है. मॉनसून में खान-पान सही न होने के कारण डायरिया होने का भी खतरा रहता है. मौसम में बदलाव की वजह से इस सीजन में आपको वायरल फीवर होने का भी खतरा रहता है. मॉनसून में साफ-सफाई, बाहर का खाना, पानी पीना जैसे कारणों से टाइफाइड हो सकता है. मॉनसून में गंदगी के कारण हैज़ा (Cholera) फैलना का भी डर रहता है. इस सीजन में मच्छर काफी ज्यादा पनपते हैं, जिसकी वजह से मलेरिया भी लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है. मच्छर की वजह से डेंगू का भी खतरा रहता है. चिकनगुनिया मच्छर के काटने की वजह से होता है, जिसकी मॉनसून में होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.