मानसून एक अरबी शब्द है जिसका मतलब ऋतु या सीजन होता है

जून महीने के आस पास सूर्य की किरणें पृथ्वी के ऊपरी हिस्से पर पड़ती है

इस वजह से धरती पर तेज धूप पड़ती है लेकिन समुद्र ठंडा रहता है

जिससे धरती काफी गर्म हो जाती है

जहां हवा ठंडी होगी, वहां प्रेशर ज्यादा होगा

ऐसे में समुद्र ठंडा होने की वजह से ज्यादा प्रेशर वाले समुद्र से..

कम प्रेशर वाली धरती की ओर हवा बहती है

हवा अपने साथ नमी भरे बादल लेकर चलती है

जो धरती पर पहाड़ों और पेड़ों से टकराकर बारिश कराती है

भारत में मानसून दो दिशाओं से प्रवेश करता है

अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं सबसे पहले बारिश लेकर केरल पहुंचती है

वहीं, बंगाल की तरफ से मानसून की दूसरी धारा प्रवेश करती है

जो नॉर्थ-ईस्ट से होते हुए गुजर जाती है