चांद या चंद्रमा का जन्म कैसे और कब हुआ? चंद्रमा कहां से आया



चंद्रमा की उत्पत्ति के बारे में एक नया शोध सामने आया है.



शोध की मानें तो अरबों साल पहले एक बड़ा ग्रह पृथ्वी से टकराया था.



इस टक्कर के बाद चांद का जन्म हुआ.



शोधकर्ता इसके पीछे अपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों के ज़रिये चांद से लाए गए चट्टानों के टुकड़ों का हवाला दे रहे हैं.



इन चट्टानी टुकड़ों पर 'थिया' नाम के ग्रह की निशानियां दिखती हैं.



शोधकर्ताओं का दावा है कि उनकी खोज पुख़्ता करती है कि चंद्रमा का जन्म टक्कर के बाद हुए भारी बदलाव का नतीजा था.



माना जाता है कि टक्कर होने के बाद थिया और धरती के टुकड़े एक दूसरे में समाहित हो गए



उनके मिलने से चांद की पैदाइश हुई.



पौराणिक कथाओं के अनुसार चंद्रमा या चांद का जन्‍म समुद्र मंथन से हुआ था.



समुद्र मंथन से निकले विष को पीने के बाद जब शिव जी का कंठ नीला पड़ गया,



तब उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए चंद्रमा शिव के मस्‍तक पर निवास करने लगे.