1969 में नासा के अपोलो मिशन ने इतिहास रचा था

इसके तहत पहली बार इंसान ने चांद पर कदम रखा था

एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान बन गए थे

मगर इसके बाद से एलियंस होने की चर्चा तेज हो गई

दरअसल, उनके इस मिशन की रॉ टेप्स गायब हो चुकी है

उन रिकॉर्डिंग में चांद पर घूमने तक से लेकर वापस आने का वीडियो था

बताया जाता है कि रॉ टेप्स को जानभूजकर गायब किया गया है

उनमें शायद चांद पर एलियंस दिख रहे हों

अमेरिका ने असली टेप छिपकर कुछ हिस्सा ही दिखाया है

कहा जाता है कि चांद पर गहरे गड्ढों में दूसरी सभ्यता निवास करती है