दुनिया में सबसे ऊंची इमारत वाले शहर दुबई में एक अनोखा काम होने जा रहा है.



दुबई ने ऐलान किया है कि वो अपने यहां लोगों को चांद दिखाएंगे.



जी हां, एक बिजनेसमैन दुबई में 100 फुट ऊंची इमारत के ऊपर चांद का मॉडल बनवाएगा.



कनाडा के बिजनेसमैन माइकल हैंडर्सन दुबई में 900 फुट के चांद के मॉडल को शक्ल देंगे.



इस चांद को तैयार करने में तकरीबन 41 हजार करोड़ रु. खर्च किए जाएंगे.



सोशल मीडिया पर दुबई के चांद के मॉडल की तस्‍वीरें सामने आई हैं.



आप देख सकते हैं कि ये चांद असली चंद्रमा जैसा प्रतीत हो रहा है, और लग रहा है कि उसे वाकई धरती पर उतार लिया गया है.



दुबई में पहले भी कई ऐसी इमारतें बन चुकी हैं, जिन्‍हें देखकर आप चौंक जाएंगे.



दुबई दुनिया की सबसे ऊंची इमारत व अन्य आर्किटेक्चरल आश्चर्यों के लिए जाना जाता है.



दुबई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे बड़ा शहर है, यह फारस की खाड़ी के तट पर स्थित है.