आपने तारों को टिमटिमाते हुए देखा होगा

इसके पीछे का विज्ञान भी काफी लोगों को पता ही होगा

इन तारों की रोशनी अरबों किलोमीटर की दूरी तय कर पृथ्वी तक पहुंचती है

प्रकाश के अपवर्तन की वजह से ये रोशनी हमें टिमटिमाते हुए दिखती है

मगर क्या चांद से देखने पर भी तारे टिमटिमाते हुए दिखेंगे?

चंद्रमा से देखने पर तारे टिमटिमाते हुए नहीं दिखेंगे

दरअसल, धरती और चंद्रमा के वातावरण में फर्क है

चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है

वायुमंडल के बिना तारों के प्रकाश को कोई अपवर्तन नहीं होगा

इस वजह से चंद्रमा पर तारे टिमटिमाते हुए नहीं दिखेंगे