हमारे नाखून हमारी उंगलियों को जबरदस्त सुरक्षा प्रदान करते हैं नाखून के नीचे होने वाली त्वचा काफी नाजुक होती है उसकी सुरक्षा नाखून करते हैं अलग-अलग इंसान के नाखून भी अलग-अलग तरह के होते हैं कई लोगों के नाखून पर आधा चांद बना होता है ये चांद हमारे स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के संकेत देता है अगर नाखून में बना आधा चांद सफेद और साफ है तो समझिए आप बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हैं नाखून पर दिखाई देने वाले ऐसे आधे चांद को लुनुला कहा जाता है शरीर में खून की कमी की वजह से लुनुला नहीं दिखाई देता