स्मार्टफोन के लिए क्यों जरूरी है ज्यादा RAM

स्मार्टफोन में दो तरह के स्टोरेज होते हैं एक RAM और दूसरी ROM

फोन में किसी भी चीज को रन कराने के लिए RAM की जरुरत होती है.

स्टोरेज ऐप्स, फोटो, वीडियो और गेमिंग RAM पर रन होती हैं.

फोन का कोई भी एप स्मूथ रन करे, इसके लिए ज्यादा रैम होनी चाहिए.

फोन में एक साथ बहुत सारे टास्क चलने से यह स्लो और हैंग हो सकता है.

ज्यादा हैवी गेमिंग के लिए 8 से 12 GB का स्मार्टफोन लेना चाहिए.

Whatsapp, Facebook जैसे एप का इस्तेमाल करना है तो 4GB रैम ही काफी है.

औसत स्मार्टफोन यूजर के लिए 6GB रैम काफी है.

स्मार्टफोन तेज करना है तो इसमें बेहतरीन प्रोसेसर, लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होना भी जरूरी है.

टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.