क्या आपको पता है दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट किस देश में है



यहां पांच ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 1000 से ज्यादा हवाई अड्डे हैं



अमेरिका इस मामले में नंबर वन है जहां 14,712 एयरपोर्ट हैं



इसमें से 102 एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान होती है



ब्राजील इस मामले में दूसरे नंबर पर है और यहां से सिर्फ 23 एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान होती है



मैक्सिको इस मामले में तीसरे नंबर पर है और यहां कुल एयरपोर्ट 1714 हैं



लिस्ट में चौथे नंबर पर कनाड़ा आता है, जहां कुल 1467 एयरपोर्ट हैं



1218 एयरपोर्ट के साथ रूस पांचवे नंबर पर आता है



इन एयरपोर्ट पर स्वच्छ वातावरण के साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं



दुनिया के इन एयपोर्ट को एक बेहतरीन स्ट्रक्चर में ढाला गया है