सुबह उठते ही अगर आप ने कर लिए ये काम, तो आपका दिन संवर जाएगा.



नींद से उठने के बाद एकदम से आंखे ना खोले, धीरे-धीरे आंखे खोलें.



सुबह उठते ही अपने हथेलियों के दर्शन करें और आखों पर फेरे, हथेलियों में लक्ष्मी जी की वास होता है.



आप जिस तरह से सो रहें हैं पहले उसी साइड का पैर निकालकर उठें.



उठने के करीब एक घंटे तक मौन रहें. किसी से बात ना करें,



उठने के करीब एक घंटे तक मौन रहें. किसी से बात ना करें,



सुबह के समय आप टीवी देखने या अऱबार पढ़ने से बचें.



सुबह उठते ही अपना चेहरा आइने में देखने से बचें.



सुबह उठने के बाद किसी पशु-पक्षी का नाम नहीं लेना चाहिए.



सुबह उठते ही झगड़े नहीं, गदे मुर्दे ना उखाड़े.