इंसानों में मुख्य रूप से चार तरह के ब्लड ग्रुप होते हैं हर एक ब्लड ग्रुप में अपने अलग प्रोटीन या एंटीजन्स होते हैं कहा जाता है कि मच्छर कुछ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर के काटने के पीछे कई कारक होते हैं इसमें शरीर की गंध, गर्मी, कार्बन डाइऑक्साइड गैस आदि शामिल हैं लेकिन क्या किसी एक ब्लड ग्रुप वाले लोगों की ओर मच्छर अट्रैक्ट होते हैं? इस पर कई रिसर्च कई गई हैं साल 2019 में इस पर एक स्टडी की गई थी इसमें पाया गया कि O ब्लड ग्रुप वालों की तरफ मच्छर ज्यादा जा रहे थे O ब्लड ग्रुप वालों के एंटीजन मच्छर को पसंद आ रहे थे