मच्छर भगाने के लिए कीटनाशक, दवाइयों का छिड़काव किया जाता है. लेकिन रोज-रोज इसका इस्तेमाल करना सेहत के लिए ठीक नहीं है. इसलिए आप देसी नुस्खा सीख लीजिए. मच्छर भगाने की होम रेमेडी के लिए आपको कुछ चीजें चाहिए. जैसे नीम की पत्तियां, तेजपत्ता, लहसुन के छिलके प्याज के छिलके, 3-4 लौंग, 1 कपूर का टुकड़ा आप इसका पाउडर बना लें. इसके बाद हर शाम को एक मिट्टी के दिए में रखकर जलाएं. इसके धुएं से मच्छर घर से भागते हैं. इस देसी सामग्रियों की गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है.