दिलकश अदाओं से दिल पर जादू चलाती हैं दिशा पाटनी दिशा की तस्वीरें देख मदहोश हो जाते हैं फैंस दिशा पाटनी हैं बॉलीवुड की बिकिनी बेब दिशा के इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन फॉलोवर्स हैं दिशा को बीच वेकेशन है पसंद दिशा ग्लैमरस वीडियो भी करती हैं शेयर दिशा की टाइगर श्रॉफ से हैं नजदीकियां दिशा सोशल मीडिया पर स्टनिंग लुक्स शेयर करती रहती हैं. दिशा ने हमेशा ही अपने लुक्स और स्टाइल से लोगों का दिल जीता है. दिशा आखिरी बार सलमान खान की 'राधे' में नजर आई थीं. दिशा 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगी.