कुत्ते को सबसे वफादार पालतू जीव माना जाता है

दुनिया में पालतू कुत्तों की कई नस्लें हैं

मगर किस नस्ल के कुत्ते सबसे ज्यादा पाले जाते हैं?

वर्ल्ड एनिमल फाउंडेशन की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलती है

इस दुनिया में लगभग 90 करोड़ कुत्ते हैं

इनमें से 47 करोड़ के आस पास कुत्ते पालतू हैं

पालतू कुत्तों की सबसे ज्यादा संख्या अमेरिका में हैं

पूरी दुनिया में कुत्तों की ब्रीड लगभग 350 से ज्यादा है

सबसे ज्यादा पाले जाने वाली ब्रीड बुलडॉग है

हालांकि, एक बुलडॉग को पालना इतना आसान नहीं होता है