अफ्रीका के इथोपिया में रहती है खुंखार मुर्सी जनजाति मात्र 10 हजार है मुर्सी जनजाति की आबादी औरतों के साथ घिनौना सुलूक करते हैं मुर्सी जनजाति के लोग मुर्सी जनजाति की महिलाओं को बूरी नजर से बचाने के लिए बनाया जाता है बदसूरत मुर्सी जनजाति लड़कियों की 15 से 16 साल उम्र में होती है बॉडी मॉडिफिकेशन मुर्सी लड़कियों के निचले होंठ को काटकर उसमें लकड़ी या मिट्टी की डिस्क फंसा दी जाती है पूरी जिदंगी मुर्सी जनजाति की महिलाओं को पहननी पड़ती है होंठ के नीचे लकड़ी की डिस्क मुर्सी जनजाति की क्रूर पंरपरा को मामने से कोई इनकार नहीं कर सकता है