रहने और घूमने के लिहाज से सेफ्टी हमारी पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए यहां हम ऐसे ही शहरों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सबसे खतरनाक हैं तिजुआना में प्रति एक लाख लोगों पर 138 हत्याएं होती हैं मेक्सिको का अकापुल्को भी दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है काराकास को साल 2017 से पहले ही दुनिया के सबसे खतरनाक शहर का टैग मिल चुका है मेक्सिको के स्यूदाद विक्टोरिया में प्रति एक लाख लोगों पर 86 लोगों की हत्याएं होती हैं कुइदाद जुआरेज़ में अपराध की उच्च दर की वजह से यहां घूमने से टूरिस्ट परहेज करते हैं इरापुआटो में 1,00,000 लोगों पर 81 मौतें होती हैं हत्याएं और बाकी हिंसक अपराधों में वेनेज़ुएला भी एक चिंताजनक शहर है ब्राजील शहर में हत्या की दर प्रति एक लाख लोगों पर 75 है.