साल 2023 का सबसे खराब ऐप कौन-सा है इसकी जानकारी सामने आ गई है TRG डेटा सेंटर की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है. ये एक US बेस्ड टेक फर्म है रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम एकमात्र ऐसा मोबाइल ऐप है जिसे 2023 में सबसे ज्यादा लोगों ने डिलीट किया रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 1 मिलियन लोगों ने हर महीने ‘how to delete (my) Instagram account’ सर्च किया रिसर्च में कुल 9 मोबाइल ऐप्लिकेशन को शामिल किया गया था करीब 10,20,000 लोगों ने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए सर्च किया 1,28,500 लोगों ने Snapchat और 12,300 लोगों ने Twitter अकाउंट को डिलीट करने का तरीका सर्च किया इसी तरह टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए 71,700 और यूट्यूब को 12,500 लोगों ने सर्च किया वॉट्सऐप अकाउंट को डिलीट करने के लिए 2,090 लोगों ने इस दौरान गूगल किया