दुनिया में बहुत सारे पशु-पक्षियों की प्रजातियां हैं कुछ पक्षियों की कीमत बहुत महंगी है ऐसे पक्षियों में मुर्गा भी शामिल है दुनिया का सबसे महंगा मुर्गा अयम सेमानी है यह मुर्गा इंडोनेशिया के जावा में पाया जाता है इसके एक मुर्गे की कीमत 2,500 डॉलर है यानी 2 लाख 8 हजार 218 रुपये का एक मुर्गा है इसे लेम्बोर्गिनी चिकन भी कहा जाता है यह चिकन सबसे महंगा है