कुछ फूल सस्ते तो कुछ महंगे होते हैं लेकिन क्या आपने करोड़ों के फूल के बारे में सुना है? जूलियट रोज की कीमत लगभग 130 करोड़ है कुछ वेबसाइट पर इस फूल की कीमत 5 मिलियन डॉलर भी है इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीड से जोड़कर बनाया गया है कदुपुल फूल की कीमत को दुनिया में आंका नहीं गया है केसर एक फूल से मिलता है और इसके फूल का रंग बैंगनी होता है शेन्जेन नोंगके आर्किड की कीमत 16.54 करोड़ है इस फूल को कई एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ने मिलकर बनाया है गोल्ड ऑफ किनाबालु आर्किड फूल की कीमत करीब 4.96 लाख रुपये है