दुनिया में आम की कई वैरायटी पाई जाती है इनमें से कुछ आम बहुत महंगी होती है जापान में उगने वाला मियाजाकी मैंगो सबसे महंगा आम है जिसकी कीमत 2 लाख से 2.7 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है भारत में आम की सबसे महंगी किस्म कोहितूर है नूरजहां मैंगो यह करीब 500-1000 रुपये प्रति किलो तक बिकता है अल्फांसो आम दुनिया का सबसे रसीला और स्वादिष्ट माना जाता है सिंधरी आम की कीमत 300-400 रुपये किलो बताई जाती है काराबाओ आम फिलीपींस में उगाया जाता है जिसका एक पीस 1500-1600 रुपये में बिकता है