मुगल साम्राज्य में कई सारी शादियां हुई थी

क्या आप जानते हैं कि किस मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी कौन सी थी?

दारा शिकोह की शादी को मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी कहा जाता है

दारा शिकोह की शादी नादिरा बानो से हुई थी

बीबीसी की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है

इस शादी में उस जमाने के 32 लाख रुपये खर्च हुए थे

इसमें से 16 लाख रुपये जहांआरा बेगम ने दिए थे

जहांआरा बेगम दारा की बड़ी बहन थी

रिपोर्ट के मुताबिक, ये शादी 1 फ़रवरी , 1633 को हुई थी

8 फरवरी तक दावतों का सिलसिला जारी रहा