इस बकरी के ऊन से तैयार होती है पश्मीना शॉल



भारत की पश्मीना शॉल दुनियाभर में मशहूर है



यह शॉल खूबसूरत होने के साथ ही बहुत गर्म भी होती है



लेकिन क्या आपको पता है कि ये शॉल कैसे तैयार की जाती है



यह ऊन चंगथंगी बकरियों से हासिल की जाती है



जिसके बाद ऊन से शॉल बनाई जाती है



एक शॉल बनाने के लिए तीन बकरियों की ऊन की जरूरत पड़ती है



चंगथंगी बकरियां लद्दाख में पाई जाती हैं



इस बकरी से 80 से 100 ग्राम तक ऊन प्राप्त होता है



ठंड के मौसम में ये बकरियां अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा यानी ऊन निकाल देती हैं