जापान में दुनिया के सबसे ज्यादा बूढ़े लोग रहते हैं जापान पहला देश है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है जापान विकसित देशों में शामिल है हर 10 में से एक व्यक्ति की उम्र 80 या उससे अधिक है आंकड़ों के मुताबिक जापान की आबादी 125 मिलियन है 29 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक उम्र के हैं UN के अनुसार दुनिया की सबसे बुजुर्ग आबादी जापान की है इसके बाद इटली और फिनलैंड में सबसे ज्यादा बूढ़े लोग रहते हैं जापान में दुनिया का सबसे कम बर्थ रेट है जापान में बुजुर्ग बेरोजगारी दर भी बहुत है.