गोवा देश-विदेश के पर्यटकों की खास पसंद है यह अपने शानदार बीच और झीलों के लिए जाना जाता है बाकी राज्यों की तुलना में यहां सबसे सस्ती शराब मिलती है क्या आप गोवा की सबसे पॉपुलर ड्रिंक जानते हैं? फेनी (feni) गोवा की सबसे पॉपुलर ड्रिंक है यह एक तरह की पारंपरिक शराब है इसे काजू फेनी या नारियल से तैयार किया जाता है फेनी में अल्कोहल की मात्रा 43-45% होती है गोवा में फेनी का चलन करीब 500 साल पुराना है इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है