टीना दत्ता का जन्म 27 नवम्बर 1986 को हुआ टीना ने टीवी शो उतरन में लीड रोल किया था 5 साल की उम्र में, दत्ता ने सिस्टर निवेदिता नाम की एक टीवी शो में अभिनय किया था इन्होंने बंगाली टीवी शो से अपने करियर को शुरुवात की टीना टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं टीना आज कल सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं फिर भी उनकी अच्छी फैन फोलोइंग हैं उन्होंने संजय दत्त, सैफ अली खान और विद्या बालन के साथ भी काम किया है टीना का बॉलिवुड करियर कुछ खास नहीं चला