इतिहास में ऐसे शासक हुए है जिनके किस्से काफी प्रसिद्ध हैं

ऐसा ही एक किस्सा 'महमूद बेगड़ा' को लेकर है

इस शासक के खाने-पीने और रहन-सहन की काफी चर्चा है

महमूद बेगड़ा गुजरात का छठा सुल्तान था

कहा जाता है की ये शासक बचपन से ही जहर खाता था

जिसकी वजह से उसके शरीर पर कोई मक्खी बैठ जाती तो तुरंत मर जाती थी

कहा जाता है कि उसे बचपन में मारने के लिए किसी ने जहर दिया था

हालांकि उसकी मौत तो नहीं हुई

लेकिन उसके बाद से उसने खाने में जहर लेना शुरू कर दिया

जिससे किसी भी तरह का जहर उसपर असर ना करे