भारत में मुगलों का सल्तनत काफी बड़ा रहा है इस दौरान इनके पास अरबों की संपत्ति थी लेकिन क्या आपको पता है कि मुगलों की सबसे अमीर शहजादी कौन थी? मुगल सल्तनत की सबसे अमीर शहजादी शाहजहां की बेटी जहांआरा थीं इनके पास कई राज्य, शहर और बेशमुार दौलत थी शाहजहां के मौत के बाद जहांआरा को उनकी आधी समपत्ती दे दी गई थी पिता के मौत के बाद उन्हे मुगल काल का उंचा पद दिया गया था इस दिन उन्हें एक लाख अशर्फियां दी गईं थी साथ ही उन्हें चार लाख रुपये सालाना ग्रांट के तौर पर दिए जाते थे रकम के साथ ही जहांआरा की रियासत भी बढ़ती गई.