पत्नी की जन्मदिन भूलना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होता भारत में यदि पत्नी का जन्मदिन भूल जाएं तो हो सकता है कई दिनों तक कोल्ड वार चलती रहे लेकिन समोआ नाम के देश में पत्नी का जन्मदिन भूलने पर पतियों को 5 साल जेल की हवा खानी पड़ती है यहां एक बार पत्नी का जन्मदिन भूलकर पर पुलिस की वार्निंग, दूसरी बार जुर्माना और तीसरी बार 5 साल की जेल हो जाती है बता दें कि समोआ एक बेहद खूबसूरत आइलैंड हैं, लेकिन यहां के कानून उतने ही सख्त ये सजा पत्नी की शिकायत पर ही पतियों को मिलती है. इसके लिए बकायदा कानून में प्रावधान किया है नॉर्थ कोरिया में तो महिलाओं की नीली जींस और लिपस्टिक पर प्रतिबंध हैं. यहां महिलाएं अंगूठी-ब्रेसलेट तक नहीं पहन सकतीं नॉर्थ कोरिया में मेकअप और हेयर स्टाइलिंग भी बैन है. इसके लिए 10-10 किमी.तक पुलिस पैट्रोलिंग करती है पूर्वी अफ्रीका ने जॉगिंग पर बैन लगाया हुआ है. वहीं ओक्लाहोमा में आप कुत्ते का अपमान नहीं कर सकते जर्मनी में यात्रा के दौरान गाड़ी का पैट्रोल खत्म हो जाए तो गाड़ी रास्ते पर नहीं छोड़ सकते ऐसा काम करने पर जेल की सजा का प्रावधान है, हालांकि ये नियम इसलिए भी है क्योंकि शहरों के हाइवे काफी तेज हैं