आलिया भट्ट और सास नीतू कपूर की बॉन्डिंग बेहद खास है
दोनों की बॉन्डिंग फोटोज के जरिए साफ देखने को मिलती है
इस फोटो में आलिया की सास नीतू संग खास बॉन्डिंग देखने को मिली है
अलिया कि गोदभराई के वक्त पूरी फैमिली एक साथ नजर आई
अकसर अलिया भट्ट और नीतू कपूर को साथ में पार्टी में देखा जाता है
दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी किए जा चुके हैं
फैमिली गेट टू गेदर में भी दोनों का बॉन्डिंग देखने को मिलती है
नीतू कपूर को अक्सर आलिया की फैमली के साथ हैंग आउट करते हुए देखा जा चुका है
इस फोटो में आलिया-रणबीर और नीतू कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं