भारत में मुगल शासन की स्थापना बाबर ने की थी वह दो बड़े शासकों का वंशज था बाबर के पिता तैमूर और माता चंगेज खां के वंश के थे तैमूर ईरान, इराक और वर्तमान तुर्की का शासक था चंगेज खां चीन और मध्य एशिया का मंगोल शासक था बाबर की मातृभाषा चग़ताई भाषा थी उसने अपनी जीवनी बाबरनामा चगताई भाषा में लिखी थी बाद के सम्राटों के दरबार में फ़ारसी (Persian) का उपयोग होता था दारा शिकोह ने फ़ारसी में सफ़ीनात अल औलिया किताब लिखी थी अधिकांश मुगल शासक अर्मेनियाई और उर्दू बोलते थे